सिवनी में पकड़े गए जबलपुर के दम्पति, नकली जेवर गिरवी रखकर करते रहे धोखाधड़ी..!

सिवनी में पकड़े गए जबलपुर के दम्पति, नकली जेवर गिरवी रखकर करते रहे धोखाधड़ी..!

प्रेषित समय :15:02:32 PM / Thu, Nov 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/सिवनी. सिवनी में छपारा पुलिस ने जबलपुर में रहने वाले दम्पति को आज गिरफ्तार किया है. दोनों ने नकली सोने के जेवर रखकर ज्वेलर्स कारोबारियों के साथ ठगी की थी. आरोपी दम्पति नाम बदलकर ज्वेलरी की दुकानों में नकली सोने के जेवर गिरवी रखते थे और व्यापारियों से पैसे लेकर ब्याज सहित लौटाने का वादा करते थे.

पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को सिवनी के झंडा चौक स्थित चौरसिया ज्वेलर्स व 31 अक्टूबर को भीमगढ़ रोड स्थित साहू ज्वेलर्स में एक महिला व पुरुष ने सोने के कान फूल गिरवी रखकर 20-20 हजार रुपए लिए थे. दोनों दुकानदारों ने जब गिरवी रखे गए जेवरों की बारीकी से जांच की तो वे नकली पाए गए. धोखाधड़ी का शिकार हुए दुकानदारों की रिपोर्ट पर छपारा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी.

इस बीच दम्पति फिर से नाम बदलकर सिवनी पहुंचे और सराफा कारोबारी के पास नकली सोने के जेवर गिरवी रखने पहुंंचे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोहन पिता छोटेलाल दामन उम्र 45 वर्ष व पत्नी नीतू पति मोहन दामन निवासी चांदमारी तलैया लालमाटी कांचघर बताया है. वे अपना नाम बदलकर ज्वेलरी की दुकानों में नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर धोखाधड़ी करते थे.

दम्पति द्वारा छपारा में भी दो बार धोखाधड़ी की वारदात कर चुके है. पुलिस को यह भी पता चला है कि दम्पति जबलपुर में किसी व्यक्ति से महंगे दाम पर यह नकली ज्वेलरी खरीदते थे, जिसकी पहचान करना मुश्किल होता था. बारीकी से जांच करने पर ही इसके नकली होने की पहचान हो पाती थी. पुलिस ने इनके कब्जे से एक बाइक और तीन जोड़ी नकली सोने के कान के फूल जब्त किए हैं. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी इस तरह की ठगी की है या नहीं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-