जबलपुर. जबलपुर में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को जबलपुर में बिरसा मुंडा उत्सव आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे. जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह आज जबलपुर पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में संभाग कमिश्नर धनंजय सिंह सहित संभाग के कलेक्टरए एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर एक हफ्ते गौरव दिवस के कार्यक्रम होंगे.
11 से 15 नवंबर तक एमपी के जनजातीय बहुल जिलों में बिरसा मुंडा गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी. इन यात्राओं में जनजातीय कला समूहए झांकियांए प्रदर्शनियां होंगी. जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित होंगे. जिनमें विधायकए सांसदए विशेषकर जनजातीय समुदाय के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. सड़कों, चौराहों, पार्क व सरकारी भवनों को चिह्नित कर उनका नाम भगवान बिरसा मुंडा और दूसरे जनजातीय विशिष्ट व्यक्तियों के नाम पर किया जाएगा. आदिवासी नेताओं की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित किया जाएगा. भगवान बिरसा मुंडा के जीवन इतिहास और उपलब्धियों पर आधारित स्मारक भी बनाए जाएंगे.
मंत्री विजय शाह ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती पर सरकार ऐसा ऐप लॉन्च कर रही है. जिसे डाउनलोड करने से जनजातीय परिवार और बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं का पता चल जाएगा. इस मौके पर ऐसे कई लोगों का सम्मान किया जाएगा. जो जड़ी.बूटी से गांव में लोगों का इलाज करते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे आदिवासी लोक कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
उन्होंने बताया कि रानी दुर्गावती के वंशज, खिलाडिय़ों का सम्मान होगा जिसमें सीएम डॉण् मोहन यादव भी शामिल होंगे. मंत्री विजय शाह ने बताया कि 15 नवंबर को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष 10 नवंबर को भोपाल आएंगे. संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति का होगा सम्मान-
गौरव दिवस कार्यक्रम में महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ भी शामिल होंगी. जहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उन्हें एक करोड़ रुपए से सम्मानित करेंगे. इसके साथ अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

