जबलपुर के शहपुरा में नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे दो निजी क्लीनिक सील

जबलपुर के शहपुरा में नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे दो निजी क्लीनिक सील

प्रेषित समय :18:06:41 PM / Sat, Nov 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा में नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे दो निजी क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई आज शहपुरा के सीएमओ डाक्टर सीके अतरौलिया ने टीम के साथ की है.

सीएमओ श्री अतरौरिया ने बताया कि शहपुरा में अवैध रूप से चल रही क्लीनिकों की जानकारी मिली थी. इन जगहों पर मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था, जो जानलेवा हो सकता था. इस पर संज्ञान लेते हुए क्लीनिक पहुंचकर जांच की गई. जांच के दौरान शासकीय दस्तावेज और मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली गई है. इसमें दो क्लीनिकों को सील कर दिया गया है.

बताया गया है कि इन जगहों पर पाया गया है कि डॉक्टरी की डिग्री एक ही पाई गई है, जिसमें कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा था. इस दौरान क्लीनिकों की जांच में डॉक्टरों को तमाम सुविधाएं जुटाने और समस्त दस्तावेज रखने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है. प्राइवेट क्लीनिक चलाने वालों को चेतावनी दे दी है कि वे नियमानुसार क्लीनिक चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-