अहमदाबाद. गुजरात के गांधीनगर से सटे अडालज इलाके में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार 8 नवम्बर की देर रात की कार्रवाई में एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि ये तीनों देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे. ्रञ्जस् को खुफिया सूचना मिली थी कि अडालज में कुछ संदिग्ध युवक ठहरे हुए हैं और आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे हैं. टीम ने तुरंत छापेमारी की और तीनों आरोपियों को दबोच लिया.
दो आतंकी यूपी से, एक हैदराबाद का
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है. तीनों हथियार और विस्फोटक सामग्री हासिल करने के लिए गुजरात पहुंचे थे.
आईएसआईएस नेटवर्क से कनेक्शन की पुष्टि
एटीएस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में इनका सीधा संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से सामने आया है. माना जा रहा है कि ये तीनों भारत में सक्रिय दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं, जो देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.



