जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर वेंडरों की गुंडागर्दी अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. बीती शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें प्लेटफॉर्म पर वेंडरों ने एक यात्री के साथ जमकर मारपीट की है. घटना के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और एक वेंडर को हिरासत में लिया है. वहीं इससे कुछ महीने पहले भी एक युवक को सिर्फ दो समोसे के लिए वेंडर ने पीटा था और उसकी घड़ी जबरन उतरवा ली थी. तब रेलवे ने वेंडर का लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई की थी.
खबर है कि वेंडर ट्रेन के अंदर सामान बेच रहे थेए तभी एक यात्री को धक्का लग गया. यात्री ने उन्हें देखकर चलने की नसीहत दी. जिस पर वेंडर भड़क गया और विवाद शुरू हो गया. कुछ देर बाद वेंडर ट्रेन से उतरकर अपने साथियों को बुला लाया. इसके बाद उन्होंने मिलकर ट्रेन के दरवाजे पर ही यात्री के साथ मारपीट की और उसे नीचे उतारने की कोशिश की. करीब पांच मिनट तक हंगामा चलता रहा. मौके पर मौजूद जीआरपी कर्मियों ने बीच-बचाव कर एक वेंडर को पकड़ लिया और उसे थाने ले गए. इससे पहले 15 जुलाई को भी वेरावल-ृजबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में वेंडरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर खाने और पानी की बोतलें ज्यादा दाम पर बेचने की शिकायत की थी. शिकायत के कुछ देर बाद वेंडर उस यात्री के कोच में पहुंचे और उसकी सीट पर जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी.
हाथ से घड़ी उतरवा ली थी-
17 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया था. प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर समोसा बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की कॉलर पकड़कर उसकी कलाई से घड़ी उतार ली. जानकारी के अनुसार यात्री ने वेंडर से समोसा खरीदा था और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और जब यात्री ट्रेन में चढऩे लगा तो वेंडर ने उसे रोक लिया और जबरन उसकी घड़ी छीन ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

