मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला के निवास थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में भाजपा नेता के सूने घर में अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. भाजपा नेता अपने छोटे बेटे से मिलने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में उथल पुथल मचा दी. आलमारी व लॉकर से सोने चांदी के आभूषण समेत नगद ले उड़े. पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
अमेरिका गए थे, वापस आए तो पता चला
जानकारी के अनुसार, पिपारिया निवासी भाजपा नेता व निवास मंडल के पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला. यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा अपने छोटे बेटे से मिलने अमेरिका गए हुए हैं. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और दरवाजा खुला होने पर उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद तुरंत निवास पुलिस को सूचना दी. जबलपुर में रहने वाले यतीन्द्र मोहन के बड़े बेटे को भी घर में चोरी की घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घर का निरीक्षण किया. जांच के दौरान अलमारियां खुली और सामान बिखरा हुआ मिला.
पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अलमारी से कीमती मंगलसूत्र सहित कुछ आभूषण गायब हुए हैं. हालांकि चोरी गए सामान का सटीक ब्यौरा परिवार के लौटने के बाद ही पता चलेगा. थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वैज्ञानिक तरीकों से जांच जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




