-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* उत्पन्ना एकादशी - 15 नवम्बर 2025, शनिवार
* पारण का समय - 01:25 पीएम से 03:37 पीएम, 16 नवम्बर 2025
* पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 09:09 एएम
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 15 नवम्बर 2025 को 12:49 एएम बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 16 नवम्बर 2025 को 02:37 एएम बजे
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे..
* जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें.
* धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है.
* जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए.
* एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए.
* इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए.
* अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए.
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 13 नवम्बर 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना कार्तिक, पूर्णिमान्त महीना मार्गशीर्ष, वार गुरुवार, पक्ष कृष्ण, तिथि नवमी - 11:33 पीएम तक, नक्षत्र मघा - 07:38 पीएम तक, योग ब्रह्म - 06:58 एएम तक, क्षय योग इन्द्र - 06:28 एएम (14 नवम्बर 2025) तक, करण तैतिल - 11:10 एएम तक, द्वितीय करण गर - 11:33 पीएम तक, सूर्य राशि तुला, चन्द्र राशि सिंह, राहुकाल- 01:42 पीएम से 03:04 पीएम, अभिजित मुहूर्त 11:57 एएम से 12:41 पीएम
दैनिक चौघड़िया - 13 नवम्बर 2025
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 06:50 से 08:12
रोग - 08:12 से 09:34
उद्वेग - 09:34 से 10:57
चर - 10:57 से 12:19
लाभ - 12:19 से 01:42
अमृत - 01:42 से 03:04
काल - 03:04 से 04:27
शुभ - 04:27 से 05:49
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:49 से 07:27
चर - 07:27 से 09:04
रोग - 09:04 से 10:42
काल - 10:42 से 12:20
लाभ - 12:20 से 01:57
उद्वेग - 01:57 से 03:35
शुभ - 03:35 से 05:13
अमृत - 05:13 से 06:50
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- अपनी दिनचर्या में बदलाव लाये.यश कीर्ति में वृद्धि के साथ ही कारोबार में लाभ बढ़ेगा. संतान पर ध्यान रखने के साथ ही अपने व्यवहार में नम्रता लाने की आवश्यक है. वाहन सुख मिलेगा.
वृष राशि:- दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. नए कारोबार में लाभ की संभावना कम है. कॅरियर में निराश न हों, समय बदलेगा. नए आवास के योग भी बन रहे हैं. माता पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा.
मिथुन राशि:- आज धनागमन सहज होने से लाभ होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कारोबार में विवाद शांत होंगे. समय बदलेगा. वाहन खरीदने के योग के बीच काम करने के तरीको में सुधार की जरूरत है.
कर्क राशि:- लाभ के अवसरों के बीच कार्यस्थल पर स्थिति आप के पक्ष में बनेगी. साथ ही नौकरी में विवाद शांत होंगे. परिवार में बुजुर्गो को स्वास्थ्य समस्या बढ़ेगी. घर पर शांति बनाए रखें.
सिंह राशि:- दूसरों के निजी मामलों में बोलना बंद करें. अपने पराये में फर्क समझें. दिनचर्या नियंत्रित रखते हुए कुछ भी बोलने से पहले विचार करें. किसी दूर के मित्र से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी.
कन्या राशि:- वाणी पर नियंत्रण रखने के चलते शत्रु भी प्रशंसा करेंगे.मान-प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही न्याय पक्ष उत्तम रहेगा. बाहरी विवादों का असर परिवार पर न होने दें. वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी.
तुला राशि:- लाभ के अवसर के बीच कार्यस्थल का वातावरण पक्ष में होगा. सोच के अलग कार्य होने से परेशानी बढ़ सकती हे. विवादों में मौन ही लाभदायक होगा. अपने से बड़ों का आदर करें.
वृश्चिक राशि:- नौकरी में अशांति का वातावरण बनने की संभावना के बीच धोखा होने की आशंका है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. फिजूल खर्च बढ़ेंगे. पुराने रोग उभरने की संभावना है.
धनु राशि:- इष्ट बल पर मजबूत के चलते आर्थिक निवेश से लाभ के आसार हैं. लेकिन दिन चिंताजनक व्यतीत होने से मानसिक पीड़ा हावी रहेगी. सन्तान के स्वास्थ में सुधार होगा.
मकर राशि:- दिन की शुरुआत आनंददायक रहेगी. पुराने मित्र से मुलाकात से लाभ के योग के बीच शत्रु परास्त होंगे. यात्रा के योग हैं. श्वांस से सम्बंधित रोग से ग्रसित रह सकते हैं.
कुम्भ राशि:- स्वयं के व्यवहार में बदलाव के चलते लाभ के अवसर बढ़ेगें. समय के साथ अपने आचार विचार में बदलाव करना पड़ेगा.सुख शांति चाहते हैं तो व्यवहार में बदलाव लाएं.
मीन राशि:- अपने आप पर विश्वास रखें न कि दूसरो के भरोसे रहें. स्वास्थ्य ठीक होगा, लेकिन व्यय बढ़ेंगे. ध्यान रहे आलस्य से बड़ा कोई शत्रु नहीं है. अत: सजग रहे व सतर्क रहें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

