डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी, 11 लाख रुपए का सोना लेकर गए चोर, यही पर हुई थी आईजी इंटेलीजेंस के साथ लूट..!

डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी, 11 लाख रुपए का सोना लेकर गए चोर, यही पर हुई थी आईजी इंटेलीजेंस के साथ लूट..!

प्रेषित समय :17:59:56 PM / Wed, Nov 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के पॉश एरिया चार इमली में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के सूने मकान से चोरों ने 11 लाख रुपए के सोने के जेवर, 250 ग्राम चांदी व 40 हजार रुपए चोरी कर लिए. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब अलका सिंह अपने पति का इलाज कराने केरल गई है. इस मामले में पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वर्तमान में राजस्व आयुक्त कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ है. वे अपने चार इमली स्थित आवास में ताला लगाकर 15 दिन पहले पति के उपचार के लिए केरल चली गई. इस दौरान सूने मकान के ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने बैडरूम की अलमारी में रखा 10 तोला सोना, कीमती घडिय़ों का कलेक्शन और अन्य सामान चोरी कर लिया. बीती रात वे घर लौटीं तो देखा कि गेट से लेकर घर के दरवाजा के ताले टूटे, अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा, आलमारी में रखे सोने के जेवर सहित अन्य सामान गायब था.

खबर मिलते ही हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करते हुंए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.गौरतलब है कि 24 सितंबर को चार इमली इलाके में आईजी इंटेलिजेंस डा आशीष से मोबाइल लूट की घटना हुई थी. घटना के समय आईजी पत्नी के साथ वॉक पर निकले थे. पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-