बिहार में एनडीए ने किया महागठबंधन का सूपड़ा साफ, मारी डबल सेंचुरी, तेजस्वी पीछे, तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे

बिहार में एनडीए ने किया महागठबंधन का सूपड़ा साफ, मारी डबल सेंचुरी, तेजस्वी पीछे, तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे

प्रेषित समय :15:45:52 PM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं. 243 सीटों के रुझान में एनडीए क्लीन स्वीप करती दिख रही है. एनडीए 208 और महागठबंधन 28 सीटों पर आगे है. एनडीए को 2020 के मुकाबले 65 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, वहीं महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है.

पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी एनडीए इस बार 75+ पर आगे है. यानी नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं 95 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.

महागठबंधन में राजद 24 सीटों पर लीड लिए हुए है, जबकि 61 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है. 243 सीटों पर लड़ रही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

मुकेश सहनी की पार्टी का भी फिलहाल खाता नहीं खुला है. शाम 6 बजे पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी दफ्तर जाएंगे. बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. उनके बड़े भाई तेजप्रताप भी महुआ से पीछे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं. पवन सिंह की पत्नी काराकाट से लगातार पीछे चल रही हैं.

निर्दलीय समेत अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बार बिहार में 2 फेज में 67.10 प्रतिशत वोटिंग हुई. यह वोटिंग का नया रिकॉर्ड है, जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा है. जेडीयू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया नीतीश मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. फिर 20 मिनट बाद डिलीट किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-