बिहार चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, जानें कौन कितनी सीटों पर आगे

बिहार चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, जानें कौन कितनी सीटों पर आगे

प्रेषित समय :09:41:20 AM / Fri, Nov 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है गिनती के लिए आयोग ने 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए का बहुमत मिलता दिख रहा है, वह महागठबंधन से आगे चल रही है.

इस बार एक भी सीट पर नहीं हुई रिवोटिंग

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. दोनों चरणों में मिलाकर 67.13 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है. आयोग ने बताया कि इस बार किसी भी सीट पर दोबारा वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी. जबकि, 2015 में दो बार और 2020 में तीन बार दोबारा मतदान हुए थे.  

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग

इस बार महिला मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग की है, आसान भाषा में बताएं तो महिलाओं ने इस बार पुरुषों से ज्यादा वोट डाला है. आयोग के अनुसार, 71.78 महिलाओं ने इस बार वोट डाला तो वहीं सिर्फ 62.58 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-