जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल व सीएम डॉ मोहन यादव ने महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रहीं क्रांति गौड़ का सम्मान किया. सीएम ने उन्हें एक करोड़ रूपए का चेक दिया. क्रांति मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित घुवारा की रहने वाली हैं. क्रांति गौड़ ने महिला वर्ल्ड कप में 9 विकेट हासिल किए थे.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े. क्रांति गौड़ को लेकर पीएम ने कहा कि विश्व कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम में शामिल हमारी एक जनजातीय समाज की बेटी ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने कलाकारों के साथ ढोल बजा कर डांस किया. कार्यक्रम में शालिनी एप का शुभारंभ किया गया. इस एप पर जनजातीय वर्ग की योजनाओं की जानकारियां मिलेंगे.
आज सुबह आलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर कहा के वोट के अधिकार को लेकर बिहार को कितना बदनाम कर दिया था. कल जोरदार झाड़ू लगी है कांग्रेस की. जनता चाहती है, ये राजकुमार को घर भेजना पड़ेगा, पप्पू की चप्पू-टप्पू सब बंद होने वाली है. जबलपुर और आलीराजपुर में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. सीएम डा मोहन यादव ने आलीराजपुर में बिरसा मुंडा और छीतू सिंह किराड़ की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहाए छीतू सिंह किराड़ को कांग्रेस ने कभी याद नहीं किया. छीतू जी ने 1882 में अंग्रेजों के खिलाफ 7 हजार आदिवासी भाइयों-बहनों की फौज बना दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

