जबलपुर. लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से चलकर दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 01143 स्पेशल ट्रेन में आज 15 नवम्बर शनिवार की सुबह एक महिला जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की यात्रा कर रही थी, अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई. को रेल मदद 139 से प्राप्त सूचना पर जबलपुर रेल मंडल की त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई से गाड़ी संख्या 01143 मुंबई एलटीटी-दानापुर स्पेशल के कोच बी1-17 में यात्रा कर रही 9 माह की गर्भवती महिला संगीता (उम्र 28 वर्ष, निवासी इलाहाबाद) की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.
ट्रेन जबलपुर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी तभी महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा हुई और स्थिति गंभीर हो गई. सूचना मिलते ही वाणिज्य विभाग के उप स्टेशन प्रबंधक आशीष चड्ढा एवं बलवंत, रेलवे चिकित्सक डॉ. अंकिता सिद्धार्थ, नर्स उषा, उपासना तथा गणेश तत्काल मौके पर पहुंचे. टीम ने पूरी सतर्कता के साथ आउटर के पास ही सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया.
देखें वीडियो, यात्री ने रेलवे की करी सराहना
डॉ. अंकिता सिद्धार्थ द्वारा cord clamping & cutting, placenta removal तथा इमीडिएट पोस्ट-डिलीवरी बेबी केयर सहित सभी आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रियाएँ पूर्ण सावधानी के साथ की गईं. डॉक्टरों के अनुसार मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.
उपचार के बाद महिला को उसके भाई के साथ आगे की चिकित्सकीय देखभाल हेतु रानी दुर्गावती अस्पताल, जबलपुर भेजा गया. महिला मुंबई से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की यात्रा कर रही थी. कोच के यात्रियों ने रेलवे की त्वरित कार्रवाई, मानवीय संवेदनशीलता और उत्कृष्ट समन्वय की सराहना करते हुए स्टेशन प्रबंधन एवं रेलवे दल को धन्यवाद दिया. महिला के परिवार ने भी भारतीय रेल की समय पर मिली सहायता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया. जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, सहायता एवं सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता एक बार फिर इस सेवाभावी कार्रवाई से स्पष्ट होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

