एआईआरएफ: माइलेज की दर में बढ़ोतरी की मांग को लेकर रनिंग स्टाफ का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 17 को

एआईआरएफ: माइलेज की दर में बढ़ोतरी की मांग को लेकर रनिंग स्टाफ का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 17 को

प्रेषित समय :18:22:11 PM / Sat, Nov 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा/जबलपुर. माइलेज (किलोमीटर भत्ते) की दर में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर देश भर का रनिंग स्टाफ , आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) के आवाहन पर 17 नवम्बर को आंदोलन एवं प्रदर्शन करेगा.

आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के सहायक महामंत्री एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते की दर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने पर सभी भत्तों की दरों को 01.01,2024 से 25 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है लेकिन रनिंग  स्टाफ जिसने लोको इंस्पेक्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर शामिल हैं.

उनको मिलने वाले माइलेज यानी किलोमीटर भत्ते की दर को अभी तक नहीं बढ़ाया गया है जिससे देशभर के रनिंग स्टाफ में रोष व्याप्त है  आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन की लीडरशीप भी लगातार इस विषय को चेस कर रही है, लेकिन सरकार लगातार इसमें ढीला रवैया अपनाकर देरी कार रहा है जिससे प्रत्येक रनिंग स्टाफ को हर माह काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. हाल ही मे 6/7 नवम्बर को कोलकाता में संपन्न हुई रेल की नम्बर एक फेडरेशन, आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन की वर्किंग कमेटी में निर्णय लिया गया है कि इस विषय पर सरकार के नकारात्मक रवैए के खिलाफ भारतीय रेल की  सभी लॉबी में रनिंग स्टाफ  17 नवम्बर को प्रदर्शन कर अपनी मांग के समर्थन में एकजुट होगा.

कॉम गालव ने बताया कि इसी कड़ी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे की सभी लॉबी में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित होगा. कोटा मंडल की कोटा एवं गंगापुर लॉबी में 17 नवम्बर 2025 को प्रात: 11 बजे रनिंग स्टाफ इस माइलेज दर को 25 प्रतिशत बढ़ाते हुए 01 जनवरी 2024 से एरियर सहित भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन एवं प्रदर्शन करेगा.

यूनियन की कोटा और गंगापुर की लोको एवं ट्रेन मैनेजर शाखा के पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी भी व्यापक रूप सी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी लॉबी, रनिंग रूम एवं क्रू चेंजिंग प्वाइंट एवं यार्ड में कार्यरत रनिंग स्टाफ से सीधा संपर्क कर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ की भागीदारी हेतु प्रयास किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-