जबलपुर में सूर्या हाफ मैराथन, सेना के जवानों ने लिया हिस्सा, आमजन के साथ 21 किलोमीटर दौड़े

जबलपुर में सूर्या हाफ मैराथन, सेना के जवानों ने लिया हिस्सा, आमजन के साथ 21 किलोमीटर दौड़े

प्रेषित समय :15:28:38 PM / Sun, Nov 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कोबरा ग्राउंड में ऑपरेशन सिंधुर के वीर जवानों को समर्पित सूर्या हाफ मैराथन-2025 का आयोजन किया गया. इस मैराथन में आम नागरिकों के साथ-साथ भारतीय सेना की तीनों कमान जल, थल, वायु के जवानों ने भी हिस्सा लिया.

बताया गया है कि सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर में आयोजित होने वाले खेल आयोजनों में सबसे बड़ा इवेंट है. यह मैराथन प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत राष्ट्रीय मैराथन कैलेंडर में पंजीकृत है. इसका आयोजन हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में किया जाता है. इस साल इसका तीसरा संस्करण हुआ. पहला संस्करण लखनऊ में आयोजित हुआ था. मैराथन की शुरुआत जबलपुर कैंट स्थित कोबरा ग्राउंड (फिटनेस प्लैनेट) रिज रोड से हुई.

दौड़ का मार्ग समन्वय चौक, सृजन चौक, तोप तिराहा, शिवजी मैदान, योद्धा चौक, कटंगा क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, डीआईजीकार्यालय, एमपीईबी आफिस, जलपरी, तरंग ऑडिटोरियम, रामपुर चौक, द ग्रेनेडियर द्वार, उत्तर द्वार, लद्दाख गेट, मिलिट्री अस्पताल, वन एसटीसी द्वार, देशमुख द्वार और एमबी एरिया गेस्ट हाउस होते हुए कोबरा मैदान पर समाप्त हुआ. आयोजन की अध्यक्षता करते हुए.

मेजर जनरल संजय गौतम ने बताया कि इस साल की हाफ मैराथन ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाने वाले सैनिकों को समर्पित थी. इसका उद्देश्य हर आयु वर्ग के लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिट इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करना है. मैराथन में जीओसी-इन-चीफ सेंट्रल कमान ले जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी मध्य भारत एरिया ले जनरल पीएस शेखावत, प्रसिद्ध मैराथन धाविका डॉ सुनीता गोदारा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य सैन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-