जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कुंडम स्थित कुडे हरदुली और सातमझिर के बीच देर रात हुई सड़क दुर्घटना में वन रक्षक की मौत हो गई है। दुर्घटना में वन रक्षक का दाहिना पैर कटकर शरीर से अलग हो गया था। वहीं डिप्टी रेंजर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीएचसी कुण्डम में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था। मौके पर सोठी गांव के लोक सिंह कडोपे ने बताया कि वह खेती किसानी करता है। उसका सबसे छोटा भाई अघनू सिंह कडोपे वन विभाग में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसका भाई अघनू ंिसंह झिरिया बीट में डियूटी करता था। कुडे हरदुली और सातमझिर के बीच भाई अघनू सिंह का रोड एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी, जिससे वह घटनास्थल पर गया था। मौके पर जाकर देखा उसका भाई अघनू सिंह घायल अवस्था में पड़ा था। उसका दाहिना पैर शरीर से अलग हो गया था। भाई के साथ डिप्टीरेंजर एएसएल राजपूत भी घायल अवस्था में पड़े थे। काफी भीड़ लगी थी। दोनों घायलों केा उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी कुण्डम लेकर आयेए जहां से एसएल राजपूत को उपचार को जबलपुर रेफर कर दिया। उसके भाई अघनू सिंह कडोपे की जांच कर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस दुर्घटना के बारे में छानबीन कर रही है।
जबलपुर के कुंडम में हुई सड़क दुर्घटना में वन रक्षक की मौत, डिप्टी रेंजर गंभीर,
प्रेषित समय :16:09:25 PM / Mon, Nov 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





