जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित गोकलपुर में देर रात एक युवक बंदरों को भगाने के चक्कर में जिंदा जल गया। युवक संजय यादव ने बंदरों को भगाने के लिए लोहे की रॉड ऊपर उठाई, वह हाईटेंशन बिजली की लाइन से टकरा गई। जोरदार धमाका हुआ और युवक जलने लगा, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि गोकलपुर में शिवप्रसाद पटेल का तीन मंजिला इमारत में लोअर बनाने का कारखाना है। जहां पर कजरवारा निवासी संजय यादव यहां काम करता था। वह रात में किसी काम से छत पर गया था। बिल्डिंग की छत के नजदीक ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, तभी उसे वहां बंदर दिखाई दिए। संजय ने बंदरों को भगाने के लिए लोहे की रॉड उठाईए जो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे संजय करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही सेकंड में उसका शरीर जलने लगा। धमाका सुनकर आसपास के लोग घबरा गए। घटना की सूचना मिलते ही रांझी सीएसपी सतीश साहू और थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा। तुरंत बिजली विभाग को जानकारी दी गई। लाइन बंद होने के बाद संजय को नीचे लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हाईटेंशन लाइन की स्थिति का निरीक्षण किया। सीएसपी सतीश साहू ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। खबर मिलते ही मृतक संजय के परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने संजय को देखा तो फूट-फूटकर रोए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।
MP : जबलपुर में हाईटेंशन लाइन से जिंदा जला युवक, कारखाने की छत पर बंदर भगाने चढ़ा था, तार से टकराई रॉड
प्रेषित समय :15:47:20 PM / Mon, Nov 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




