अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष- ज्ञान की धरती गयाजी के गयाजी जंक्शन को भारतीय रेलवे का डिविजनल जोन बनाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, एवं केंद्रीय रेल् मंत्री से किया है. विदित हो की गयाजी रेलवे जंक्शन डिविजनल जोन बनने के सभी अहर्ताओं को रखती है, गयाजी पूर्व मध्य रेलवे के सबसे ज्यादा जमीन, देश के सभी प्रमुख लाइनों का गुजरना, निर्माणाधीन वर्ल्ड क्लास रेलवे जंक्शन आदि के कारण इसे डिविजनल जोन बना कर अब स्टेशन मास्टर की जगह डी आर एम को बैठाने की मांग संपूर्ण मध्य-दक्षिण बिहार जनता वर्षों से करते आ रहे हैं.
प्रोफेसर मिट्ठू ने कहा कि गयाजी रेलवे जंक्शन पर डीआरएम कार्यालय खुलने से ग्रांड कोड लाइन के काष्ठा से भाभूआ रोड रेल्वे स्टेशन, के जी लाइन के मानपूर से कीयूल रेल्वे स्टेशन, पी जी लाइन में चाकांद से नदौल स्टेशन के साथ-साथ गयाजी रेल्वे स्टेशन का तथा इसके विशाल भूखण्ड का चहुंमुखी विकास होगा.गयाजी में भगवान विष्णु एवं बुद्ध की भूमि होने से यहां प्रतिवर्ष देश, विदेश आने-जाने यात्रियों को सम्पूर्ण देश में घूमने में सुविधा होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

