रीवा में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए पटवारी और सर्वेयर, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

रीवा में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए पटवारी और सर्वेयर, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

प्रेषित समय :20:04:47 PM / Fri, Nov 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां पर नामांतरण की एवज में पटवारी और सर्वेयर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं.

शिकायतकर्ता ने बताया राजेंद्र साहू निवासी ग्राम बड़ोखर, पोस्ट बेलवा बडग़ैयान ने बताया कि उसने अपनी पत्नी श्यामवती साहू के नाम पर 091 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी. उसी जमीन का नक्शा तरमीम और नामांतरण के लिए पटवारी हंसराज पटेल ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे.

4800 की रिश्वत लेते पटवारी-सर्वेयर पकड़ाए

मामले की शिकायत लोकायुक्त संभाग में की गई. जिसमें पटवारी हंसराज पटेल और सर्वेयर आशुतोष त्रिपाठी को 4800 रुपए की सामूहिक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए. आरोपी के खिलाफ विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)क्च, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-