खिरकिया. खिरकिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने 637 किलोमीटर खंबा नंबर 30 के पास हुई. जीआरपी ने शव चौकी में रखवाया है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज शनिवार 22 नवम्बर की सुबह एक व्यक्ति भागते हुए अचानक मालगाड़ी के सामने आ गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जबलपुर निवासी के रूप में हुई है.
आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि आशंका है कि उसने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी चौकी में रखवा दिया है. मृतक के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


