जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा की रेलवे कालोनी के समीप आज सुबह घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग ने कुछ ही पल में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. घर में लगी भीषण आग से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
बताया गया है कि आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर पर लगा हीटर चालू कर घर के बाहर धूप में चली गई. उस दौरान बेटू श्रीवास्तव पत्नी के साथ घर से बाहर गए थे. अचानक हीटर गर्म हुआ और उसमें आग लग गई, जो कि पास ही रखे भरे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और फिर जोरदार धमाके के साथ घर में ब्लास्ट हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, वहीं बच्ची भी सहम गई. देखा तो घर में आग लग चुकी थी.
जिसने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. जिससे आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने आग पर काबू पाने प्रयास किए लेकिन असफल रहे. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया लेकिन उस वक्त पूरा घर जलकर खाक हो चुका था. पुलिस पूछताछ में बेटू श्रीवास्तव ने बताया कि हीटर गर्म होने से वह फटा और फिर आग लगने गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. जिसके चलते यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

