MP: जबलपुर में अर्धवार्षिक स्कूल परीक्षाएं स्थगित,अब 8 दिसंबर से होंगी शुरू

MP: जबलपुर में अर्धवार्षिक स्कूल परीक्षाएं स्थगित, अब 8 दिसंबर से होंगी शुरू

प्रेषित समय :17:19:20 PM / Sun, Nov 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में तीसरी से आठवीं तक की अर्धवार्षिक स्कूल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार जो परीक्षाएं 24 नवंबर से शुरू होनी थीं, वे अब 8 दिसंबर से प्रारंभ होंगी.

यह निर्णय शिक्षकों की एसआईआर और बीएलओ  संबंधी कार्यों में व्यस्तता के कारण लिया गया है. कई शिक्षकों को पहले बीएलओ के कार्यों में लगाया गया है. जिसके बाद शेष शिक्षकों की भी प्रतिदिन दो घंटे की ड्यूटी निर्धारित की गई. इसके अतिरिक्त, अतिथि शिक्षकों को भी एसआईआर के सहयोग के लिए तैनात किया गया था. इन परिस्थितियों को देखते हुएए जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने राज्य शिक्षा केंद्र को परीक्षा तिथियां आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था.

उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए भोपाल से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसारए कक्षा 3 से 5 तक की परीक्षाएं 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन कक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-