जबलपुर। शहर की पुरानी फैक्ट्री जीसीएफ के हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में आज शाम को तेल भरे टैंक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के कर्मचारी व आसपास के निवासियों ने बताया कि आग की लपटें देखते ही देखते फैलने लगीं, जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। फैक्ट्री में भारी उत्पादन का काम चल रहा था, इसलिए समय रहते स्थिति नियंत्रित न हो पाती तो बड़ी तबाही हो सकती थी। घटना के समय फैक्ट्री में कार्यरत कई मजदूर व तकनीशियन सेक्शन से बाहर भागे। इमारत में धुआँ व गर्मी के कारण कई स्थानों पर जोखिम बढ़ गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग का कारण तेल भरे टैंक में किसी उपकरण की चिंगारी या निकासी पाइपलाइन का रिसाव हो सकता है। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत अलर्ट जारी कर सभी कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाने का आदेश दिया। वहीं, फायर ब्रिगेड ने जलती हुई हिस्सों को काबू करने के लिए विशेष टीम भेजी और कुछ समय बाद स्थिति नियंत्रण में आई।प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षात्मक निरीक्षण शुरू कर दिया है। फैक्ट्री में अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन उत्पादन ठप होने से आर्थिक प्रभाव जल्द दिखने लगा है। शहरवासियों ने इस घटना को संकेत माना है कि पुरानी औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप निगरानी पर्याप्त नहीं है। फैक्ट्री एसोसिएशन ने आग की घटना की जांच व सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जीसीएफ के हीट ट्रीटमेंट सेक्शन में तेल से भरे टेंकर में भड़की आग
प्रेषित समय :19:24:21 PM / Mon, Nov 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





