रेलवे ने बदला निर्णय : निरस्त बीना-ललितपुर मेमू ट्रेन की सेवा 25 नवम्बर से फिर बहाल किया

रेलवे ने बदला निर्णय : निरस्त बीना-ललितपुर मेमू ट्रेन की सेवा 25 नवम्बर से फिर बहाल किया

प्रेषित समय :19:15:40 PM / Mon, Nov 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार बीना-ललितपुर-बीना मेमू का संचालन दिनांक 25 नवम्बर 25 से 08 जनवरी 2026 तक रद्द किया गया था. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उक्त गाडिय़ों का संचालन यथावत रखने का निर्णय लिया गया है.
 
1- गाडी संख्या 64618 ललितपुर-बीना मेमू (प्रतिदिन) 25 नवम्बर से 08 जनवरी 26 तक पूर्वानुसार संचालित की जाएगी.
2- गाडी संख्या 64617 बीना - ललितपुर मेमू (प्रतिदिन) 25 नवम्बर से 08 जनवरी 26 तक तक पूर्वानुसार संचालित की जाएगी.

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-