जबलपुर. शहर में एक बार फिर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. अमेरिका से आए युवक रामकिंकर राजपूत, निवासी विकास कॉलोनी, से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए. वारदात कृषि उपज मंडी से एसबीआई चौक के बीच हुई, जब रामकिंकर पैदल घर की ओर जा रहे थे.
शिकायत में उन्होंने बताया कि अचानक पीछे से काले रंग की बाइक पर आए दो युवक उनके पास पहुंचे और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाते हुए भाग निकले. वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है, जिसमें दोनों बदमाश मोबाइल लेकर फरार होते दिख रहे हैं.
सूचना मिलते ही विजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बाइक का मॉडल और नंबर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है. पीडि़त रामकिंकर राजपूत ने कहा कि वे अमेरिका से परिवार से मिलने आए थे, लेकिन दिनदहाड़े हुई घटना ने उनका विश्वास हिला दिया है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकडऩे का भरोसा दिलाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

