एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु की दूसरी शादी की तस्वीरें आईं सामने, हाथ में हाथ डाले दिखा कपल

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु की दूसरी शादी की तस्वीरें आईं सामने, हाथ में हाथ डाले दिखा कपल

प्रेषित समय :14:49:41 PM / Mon, Dec 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से शादी टूटने के बाद अब फिर से शादी कर ली है. उन्होंने द फैमिली मैन सीरीज के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु संग सात फेरे लिए हैं. शादी के दौरान की फोटोज भी कपल ने शेयर कर दी हैं.
समांथा रुथ प्रभु की शादी की फोटोज पर फैंस के रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं. लोग उन्हें दूसरी शादी की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने अचानक शादी कर के फैंस को सरप्राइज दे दिया है और साल 2025 को अपना वेडिंग ईयर बना लिया है.
उन्होंने सोमवार, 1 दिसंबर, 2025 को सुबह कोयंबटूर में ईशा योगा सेंटर में शादी रचा ली. इस शादी में करीब 30 मेहमान शामिल हुए. शादी की फोटोज में समांथा और राज की बॉन्डिंग नजर आ रही है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं.
राज और समांथा साथ में काम भी कर चुके हैं. एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में लीड विलेन का रोल करती नजर आई थीं. जबकी राज ने इस सीरीज को को-डायरेक्ट किया था. इस दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.
तस्वीर के साथ समांथा ने हार्ट इमोजी शेयर किया है और लिखा 01.12.2025. पोस्ट के बाद से राज और समांथा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक शख्स ने लिखा- बहुत मुबारकबाद, भगवान इस जोड़ी को सलामत रखें. व्होलसम एंड ब्यूटिफुल.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-