पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य, 6 मोटर साइकलें बरामद..!

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य, 6 मोटर साइकलें बरामद..!

प्रेषित समय :16:29:21 PM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा पुलिस ने मोटर साइकल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 मोटर साइकल व एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पू्रछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूपाताल निवासी उमर खान को हिरासत में लेकर वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की गई. जिसने अपने दो साथी आशुतोष यादव निवासी वारासिवनी व मोहम्मद मुख्तार निवासी सूपाताल व एक अन्य नाबालिग के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. पुलिस ने मोहम्मद मुख्तार के पास से एक स्कूटी और एक पल्सर बाइक बरामद की गई. वहीं आशुतोष यादव के कब्जे से दो मोटर साइकिलें मिलीं. उमर खान की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से पांच वाहन जब्त किए.

तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अन्य बाइक चोरी की घटना का भी खुलासा किया. दवाई लेने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई, जिसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली. आरोपी की पहचान आकाश पिता परसराम पटेल निवासी मंडला के रूप में हुई. उसके कब्जे से भी एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-