जबलपुर: कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, 12 से ज्यादा फायर बिग्रेड ने बुझाई आग, निगमायुक्त स्वयं मौके पर पहुंचे

जबलपुर: कपड़े के कारखाने में लगी भीषण आग, 12 से ज्यादा फायर बिग्रेड ने बुझाई आग, निगमायुक्त स्वयं मौके पर पहुंचे

प्रेषित समय :15:38:49 PM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सतना बिल्डिंग में संचालित कपड़े के चार मंजिला कारखाने में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें उठते देख आसपास के व्यापारी दुकानों से बाहर आ गए. वहीं मौके पर एक के बाद एक करीब 12 से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए, जो आग बुझाने में जुटे रहे. इस कारखाने का संचालन तरुण जैन के क्लासिक शोरूम द्वारा किया जाता है. आगजनी में करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है.

बताया गया है कि तरुण जैन की सतना बिल्डिंग के पीछे चार मंजिला सेट बनाने का कारखाना है. यहां पर आज दोपहर अचानक ही आग लग गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार की वजह से कारखाना बंद था और किसी को जानकारी नहीं लग पाई. आगे जब पीछे से होते हुए सामने तक पहुंची तब स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत ही तरुण जैन को सूचना दी गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी.  

खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया. उकारखाने के आसपास बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को बाहर निकल गया है. आगजनी की जानकारी लगते ही नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द आग बुझाने के दमकल विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए. निगम कमिश्नर का कहना है कि सतना बिल्डिंग के पीछे चार मंजिला कॉमर्शियल सेट बनाने का कारखाना था, जिस में आग लगी हुई है. नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि आप पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की असल वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-