जबलपुर : सतना बिल्डिंग में तिमंजिला मकान में लगी भीषण आग, बुझाने खुद पहुंच गए निगमायुक्त

जबलपुर : सतना बिल्डिंग में तिमंजिला मकान में लगी भीषण आग, बुझाने खुद पहुंच गए निगमायुक्त

प्रेषित समय :13:53:24 PM / Tue, Dec 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज मंगलावार की सुबह सतना बिल्डिंग के पीछे अचानक आग लग गई. जिस पर नगर निगम के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवारआग को बुझाने खुद पहुंच गए. निगमायुक्त ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए तत्काल दिशा-निर्देश दिए. मौके पर दमकल प्रमुख कुशाग्र ठाकुर सहित अमला मौजूद रहा. कुछ ही देर के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया था.

दमकल कर्मियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह सतना बिल्डिंग परिसर में तीन मंजिला भवन में अचानक आग लग गई थी. आग की सूचना मिलने पर दमकल वाहन सहित अमला पहुंच गया था. इसकी जानकारी लगते निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी पहुंचे थे. निगमायुक्त ने मौके पर आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की हौसलाअफजाई करते हुए उनके साथ लगकर काम किया. 

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने के दौरान निगमायुक्त ने अपना कोट उतारकर अलग कर दिया और कर्मचारियों के साथ वे मौके पर पहुंच गए थे. निगमायुक्त ने पानी डाल रहे कर्मचारियों को आग बुझाने की बारीकियां बताई. जानकार कहते हैं कि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-