जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित रानीताल स्टेडियम में आज से नेशनल टी-20 क्रिकेट फॉर ब्लाइंड 2025-26 राष्ट्रीय नागेश ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, बिहार, ओडिशा, हरियाणा व पुडुचेरी सहित पांच राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सोनू गोलकर ने बताया कि यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट है। इसमें कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के पहले दिन चार टीमों के बीच दो मैच खेले गए। पहले मैच में पुडुचेरी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 63 रन बनाए। जवाब में हरियाणा ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसके उत्तर में ओडिशा ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 112 रन बनाकर जीत दर्ज की। ब्लाइंड क्रिकेट में खिलाडिय़ों को उनकी दृष्टि क्षमता के आधार पर तीन वर्गों में बांटा जाता है। बी1 श्रेणी में पूरी तरह दृष्टिहीन खिलाड़ी होते हैं, बी-2 श्रेणी में वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें 3 मीटर तक दृश्यता होती है। बी 3श्रेणी में 6 मीटर तक दिखाई देने वाले खिलाड़ी आते हैं। टीमों का गठन इन तीनों श्रेणियों के खिलाडिय़ों के संयोजन से किया जाता है ताकि संतुलन बना रहे।
जबलपुर में टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत, 5 राज्यों की टीम ले रही है हिस्सा
प्रेषित समय :20:17:20 PM / Mon, Dec 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर



