जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा-चरगवां रोड पर देर रात तेज गति से आ रही कार ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो साथियों को गंभीर चोटें आई है,जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई.
पुलिस के अनुसार अहमदपुर निवासी शेख आजाद उम्र 33 वर्ष मोटर साइकल से अपने घर जा रहा था. जब वह शहपुरा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार टक्कर लगते ही शेख आजाद मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटता चला गया, हादसे में उसके शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार दो युवकों के शरीर पर चोटें आई है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन अस्पताल पहुंचाया. वहीं कार सवार घायलों को 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

