जबलपुर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने पेंशनर्स के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है. अब ईपीएस 95 योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक की ब्रॉच या ईपीएफओ के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, वे घर बैठे ही अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे.
राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने बताया कि पेंशनर्स को घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र मुहैया कराने के लिए ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साझा समझौता के तहत ईपीएफओ पेंशनर्स को यह सुविधा पूरी तरह आधार से जुड़े बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर आधारित है. पेंशनर्स के लिए पूरी प्रोसेस काफी आसान, तेज और पूरी तरह मुफ्त हो गई है. राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने आगे बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने प्रशिक्षित डाकिया और ग्राम डाक सेवक के जरिये यह सुविधा घर बैठे उपलब्ध करा रहा है.
इस प्रोसेस में चेहरे की पहचान करने वाली टेक्नॉलाजी और उंगलियों के निशान पर आधारित ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जायेगा जो पूरी तरह पेपर लेस होगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स को अपने पोस्टमैन, ग्राम सेवक या नजदीकी डाकघर से सम्पर्क करना होगा. इसके अतिरिक्त डाक विभाग ने पोस्ट इन्फो ऐप और अपनी वेबसाइट पर भी बुकिंग सुविधा दी है. पेंशनर्स की सुविधा हेतु एक टोल फ्री नम्बर 155299 या 03322029000 उपलब्ध कराया गया है.
राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने यह भी बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनवाने की प्रोसेस के दौरान पेंशनर्स को अपने आधार और पीपीओ का ब्यौरा देना होगा जिसके पश्चात बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन या फेस ऑथेंटिकेशन के इस्तेमाल से यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद पेंशनर को मोबाइल पर एक कम्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा और साथ ही प्रमाण आईडी भी मिलेगीण् पेंशनर चाहे तो प्रमाण आईडी का उपयोग कर अपना प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर एवं जिला कार्यालयों सतना और छिंदवाड़ा में पेंशनर्स की सुविधा हेतु ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा जारी है. यदि कोई पेंशनर्स स्वयं कार्यालय अथवा बैंक में जाकर अपना जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करवाने की स्थिति में नहीं है तो वह क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के लैंडलाइन नम्बर 0761-2644251 एवं 2640680 पर भर संपर्क कर सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

