छतरपुर में ट्रक की जबर्दस्त टक्कर से सतना निवासी कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

छतरपुर में ट्रक की जबर्दस्त टक्कर से सतना निवासी कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर

प्रेषित समय :21:25:34 PM / Fri, Dec 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज शुक्रवार 5 दिसम्बर की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. कार में कुल 7 लोग सवार थे. जबर्दस्त टक्कर से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. रोड से गुजर रहे राहगीरों ने कार के अंदर से बमुश्किल घायलों को निकाला.

यह दर्दनाक हादसा गुलगंज के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि सतना का प्रजापति परिवार कार से शाहगढ़ जा रहा था, लेकिन रास्ते में दुर्घटना घट गई. हादसे की सूचना मिलते ही सागर आईजी हिमानी खन्ना सहित गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची. कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-