कोटा. ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) एक्जीक्यूटिव बोर्ड व मेंबर्स की अति आवश्यक बैठक आज शनिवार को प्रात: 11 बजे फेडरेशन कार्यालय, स्टेशन रोड, कोटा जं पर आयोजित की गई.
एआईआरपीडब्ल्यूएफ के प्रेस सचिव राजेश गौतम व सचिव डी के अरोड़ा ने बताया कि बैठक के पहले सत्र में आगामी 17 दिसम्बर पेंशनर्स डे के आयोजन को लेकर चर्चा की गई तथा इसके सफल आयोजन हेतु टीमो का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपकर कार्यक्रम मे अधिक से अधिक पेंशनर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
मुख्य अतिथि एआईआरएफ के सहायक महामंत्री मुकेश गालव ने संबोधित करते हुए वित्तीय बिलो व आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों पर किए गए कुठाराघात जैसे ज्वलंत मुद्दे पर विस्तार से बताया तथा समय रहते पेंशनर्स फेडरेशनों द्वारा एक्शन लेकर पत्राचार किये जाने के कारण सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में चर्चा पश्चात कुठाराघात वाले निर्णय को वापस लेना पड़ा.
कार्यकारिणी सदस्य व कोषाध्यक्ष इरशाद ने फेडरेशन के कार्यकलापो पर संतोष व्यक्त करते हुए हरसंभय सहायता का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पेंशनर्स द्वारा उचित निवेश हेतु अवेयरनेस सत्र भी आयोजित किया गया जिसमे शुभम इन्वेस्टमेंट के सतीश जैन व कमलकान्त द्वारा जानकारी दी गई.
पेंशनर्स डे के सफल आयोजन हेतु कोषाध्यक्ष अब्दुल रफीक, उपाध्यक्ष आर एन सिंह,एम एस बग्गा, जय कुमार पात्रे, सतीश देवानी,पूनम रतनानी, फिलिप रॉबर्ट, मनोरमा मेसी,अजय कपूर,जी पी मंगल, एच पी राही,राजेश कपूर, प्रदीप चावला आदि ने बहुमूल्य सुझाव दिये. एआईआरपीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष जी पी सिंह ने अवेयरनेस सत्र में मुख्य अतिथि मुकेश गालव, ईरशाद खान व निवेश सत्र के सभी प्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अन्त में वोट ऑफ थैंक्स भी दिया. कार्यक्रम का संचालन सचिव डी के अरोड़ा ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

