झारखंड के चर्चित व्यवसाई श्रवण चालान के रांची स्थित आवास एवं दफ्तर में एसबी की छापेमारी

झारखंड के चर्चित व्यवसाई श्रवण चालान के रांची स्थित आवास एवं दफ्तर में एसबी की छापेमारी

प्रेषित समय :22:56:07 PM / Mon, Dec 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

 झारखंड प्रदेश में एसीबी ने आज सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए  झारखंड के चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के राजधानी रांची स्थित आवास एवं दफ्तर सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई  रांची जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित उनके प्रतिष्ठान ‘रानी सती प्लाई एंड डेकोर’ पर भी की गई. इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आईएएस विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाला मामले की जांच के तहत की गई है.

एसीबी को इनपुट मिले थे कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से विभिन्न जगहों पर इन्वेस्ट किया है. इसी आधार पर एसीबी टीम ने कई लोकेशनों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. जानकारी के  मुताबिक छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड मिल सकते हैंlजो आगे की जांच में अहम साबित होंगे. एसीबी की टीम पूरे मामले में और भी ठिकानों की जांच कर सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-