खजुराहो. मध्य प्रदेश के खजुराहो में रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, गौतम रिसॉर्ट में कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे रोज की तरह भोजन किया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी. भोजन के कुछ ही मिनट बाद हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) की तबीयत बिगडऩे लगी. उन्हें उल्टी, चक्कर और घबराहट जैसे लक्षण महसूस हुए. ये सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के निवासी हैं.
फूड पॉइजनिंग के लक्षण
जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ लाया गया था. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन देर रात उनकी हालत खराब होने लगी. इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने सभी 9 कर्मचारियों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पुलिस ने पूछताछ शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने रिसॉर्ट पहुंचकर खाने के नमूने जब्त किए और स्टाफ से पूछताछ शुरू की. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामला दर्ज कर भोजन, पानी और किचन की साफ-सफाई से जुड़े सभी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को किचन की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.
छतरपुर से झांसी, फिर ग्वालियर रेफर
रिसॉर्ट के कर्मचारी प्रागीलाल कुशवाहा की मौत हो गई है. प्रागीलाल के भांजे अरविंद कुशवाहा ने बताया, रिसॉर्ट में सभी कर्मचारियों ने खाना खाया था, जिसके बाद मामा समेत 4 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों की हालत भी ठीक नहीं है. जिला अस्पताल से 6 लोगों को झांसी रेफर किया गया था. गंभीर स्थिति होने पर झांसी से तीन लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
4 कर्मचारियों की मौत
गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (35), हार्दिक सोनी (20), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. इनमें से रामस्वरूप कुशवाहा, गिरजा रजक और अन्य दो को ग्वालियर रेफर कर दिया. चारों का न्यू जेएएच के पॉइजन वार्ड में इलाज चल रहा था. इसी दौरान चारों ने दम तोड़ दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


