जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खितौला (सिहोरा) में आज दोपहर एक बजे के लगभग रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर को बाइक से आए बदमाशों ने गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. देखा तो चिंटू ठाकुर खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिंटू को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दिन-दहाड़े हुई हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही. वहीं पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चिंटू ठाकुर आज दोपहर एक बजे के लगभग बारीबहु स्टेडियम से खितौला बाजार जाने के लिए निकला, इस दौरान पीछा करते हुए मोटर साइकल से आए बदमाशों ने चिंटू पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही चिंटू सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि चिंटू सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने पुलिस को खबर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने चिंटू को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद चिंटू को मृत घोषित कर दिया. चिंटू पर हमले की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग सिहोरा अस्पताल पहुंच गए थे. पुलिस को पूछताछ के दौरान यह जानकारी लगी है कि चिंटू का कुछ लोगों से रेत के कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद से बदमाशों द्वारा चिंटू ठाकुर का पीछा किया जा रहा था, आज दोपहर एक बजे बदमाशों ने मौका मिलते ही चिंटू की गोली मारकर हत्या कर दी.

