अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा होने से एक दर्जन से ज्यादा लोग जहां घायल हो गए हैं. वहीं चार की हालत नाज़ुक बतायीं जा रही है. जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित टेलर ने एक बाइक सहित पांच चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दिया है.जिसके कारण सभी चार पहिया वाहनों के परखच्चे उड़ गए.इन वाहनों में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से चार घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी रांची रेफर किया गया है. गौरतलब हो कि वर्षों से रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी जो मौत की घाटी के रूप में कुख्यात है. इसी घाटी में आज शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. रांची की ओर से आ रही अनियंत्रित टेलर ने एक बाइक सहित पांच कार को टक्कर मारने से इस हादसे में वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे और चट्टानों में टकराकर पलट गए.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची और गाड़ी में फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद घाटी पूरी तरह जाम हो गईं है.
इस सड़क हादसे में रांची से रजरप्पा जा रहे कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीव कुमार की भी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे अधिकारी भी घायल हो गए हैं. हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है. घटना के बाद जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे और उन्हें अपने साथ बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले गए.बता दें कि इन दिनों चुट्टूपालू घाटी में सड़क के किनारे करीब तीन फीट का सीमेंट का गार्डवाल दिया जा रहा है.जिससे अनियंत्रित गाड़ी को साइड नहीं मिल पाता है और वह पीछे से टक्कर मार देती है.
इस संबंध में झारखंड कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीव कुमार के ड्राइवर रंजीत ने बताया कि वह रांची से रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे.इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.जिससे गाड़ी घूम कर गड्ढे में गिर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.उन्होंने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर को भी काफी चोट आई है. मामले की जानकारी के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पहुंची और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जबकि इस हादसे के वक्त अचानक गाड़ी के अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने के बाद शीशे तोड़कर घायलों को निकाला गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

