जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खितौला सिहोरा में दिनदहाड़े रेत कारोबारी चिंटू उर्फ धर्मेंद्र ठाकुर की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लया. ये बदमाश हत्या करने के बाद दर्शनी गांव के बाहर छिपकर बैठे हुए थे. शाम को शहर छोडऩे की फिराक में थे उसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्त में आए हत्यारे रीवा और सिहोरा के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश अस्सू विश्वकर्मा के साथी है. ऐसा माना जा रहा है कि उसी के कहने पर ही लवी उर्फ सोम तिवारी और शेखर बर्मन ने गोली मारी थी. खितौला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करते हुए तीन दिन की रिमांड ली गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिहोरा-खितौला में रहने वाले रेत कारोबारी चिंटू चौकसे इन दिनों सिहोरा को जिला बनाने वाले कार्यक्रम में खूब सक्रिय थे. रोजाना वह सुबह से लेकर शाम तक साथ में बैठा करते थे.
दो दिन पहले भी चिंटू रोज की तरह जब सिहोरा जाने के लिए घर से निकले और करीब 200 मीटर आगे ही आए थे कि अचानक बाइक पर सवार होकर आए सोम तिवारी और शेखर बर्मन ने उसे रोक लिया और पिस्टल तान दी. हत्यारों से बचने के लिए चिंटू ने कुछ देर तक संघर्ष किया पर जैसे ही वह गिरे तो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोली उसके ऊपर दाग दीए जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी बाइक से पहले कटनी फिर दर्शनी की ओर भागे.
यहां वे सुनसान जगह में जाकर छिप गए. दोनों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही. दोपहर को खबर मिली कि एक बाइक जो कि सुनसान जगह में खड़ी हुई है,आसपास कोई नहीं है. पुलिस तलाश करते हुए पहुंची तो दोनों आरोपी छिपे बैठे थे. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दो लड़कों को पकड़ा तो यह वहीं लोग निकले, जिन्होंने कि चिंटू ठाकुर की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात बदमाश अस्सू विश्वकर्मा अभी नागपुर में इलाज करवा रहा है. चिंटू और अस्सू की पुरानी दुश्मनी चली आ रही है. माना जा रहा है कि अस्सू के कहने पर ही दोनों ने चिंटू की गोली मारकर हत्या की है. जबलपुर पुलिस की एक टीम जल्द ही नागपुर जाकर अस्सू से भी पूछताछ करेगी.
पटककर सिर से सटाकर मारी थी 3 गोलियां-
बताया गया है कि बाइक पर जा रहे चिंटू ठाकुर को दो बदमाशों ने रोका. वह भागा तो उसका पीछा किया. एक बदमाश ने उसे पकड़कर सड़क पर पटक दिया. दूसरे ने युवक से सिर से सटाकर तीन गोलियां चला दीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

