नई दिल्ली. भाजपा संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगा. ऐसे में जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी नितिन नबीन ही संभालेंगे. पार्टी की ओर से इस नियुक्ति को बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा की रणनीतिक मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है.
नितिन नबीन पांच बार के विधायक हैं. मौजूदा वक्त में वह पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बांकीपुर से इस बार नितिन नबीन पांचवीं बार विधायक बने हैं. नबीन छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी भी हैं. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन कायस्थ समुदाय से आते हैं. 45 साल के नबीन सड़क निर्माण मंत्री हैं. इसी के साथ वह भाजपा नेता किशोर सिन्हा के बेटे हैं.
तत्काल प्रभाव से लागू नियुक्ति
बता दें कि यह नियुक्ति 14 दिसंबर 2025 यानी आज से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इस संबंध में पार्टी की ओर से औपचारिक संगठनात्मक आदेश जारी किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह नियुक्ति भाजपा के संसदीय बोर्ड की तरफ से की गई है. आदेश में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने नितिन नबीन, मंत्री बिहार सरकार को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. उपरोक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं नितिन
भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना में जन्मे. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे हैं. बता दें कि पिता के निधन के बाद नबीन ने सक्रिय रूप से चुनावी राजनीति में आए. चुनाव लडऩे से पहले नितिन नबीन भाजयुमो में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने पहली बार साल 2006 में उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने 2010, 2015, 2020 और अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में लगातार विजयी हासिल की.

