एमपी : कटनी के कबाड़ी के गोदाम में आरपीएफ की छापामारी, कई टन रेलवे का लोहा जब्त, जांच जारी

एमपी : कटनी के कबाड़ी के गोदाम में आरपीएफ की छापामारी, कई टन रेलवे का लोहा जब्त, जांच जारी

प्रेषित समय :12:40:21 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन की रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कटनी के मंगलनगर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान गोदाम से भारी मात्रा में रेलवे का चोरी का लोहा बरामद किया गया. आरपीएफ ने मौके से कबाड़ी आकिब खान को हिरासत में लेकर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि पिछले काफी समय से रेलवे के लोहा चोरी होने और कबाड़ी द्वारा उसे गलाने व खपाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. शनिवार 13 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने मंगलनगर की प्यासी गली में स्थित आकिब खान के गोदाम पर दबिश दी, इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान गोदाम से कई टन रेलवे का लोहा बरामद किया गया, जिसे अन्य कबाड़ के सामान के बीच छिपाकर रखा गया था. 

आरपीएफ के मुताबिक आरोपी आकिब खान लंबे समय से रेलवे क्षेत्र से चोरी होने वाले लोहे को खरीदता था. वह इस लोहे को गलाकर या अन्य तरीकों से ठिकाने लगाता था. आरोपी की गतिविधियां काफी समय से चल रही थीं.जांच में सामने आया है कि गोदाम से सीएनडब्लू, डीजल शेड सहित रेलवे के अन्य विभागों का चोरी का लोहा बरामद हुआ है. इसके अलावा शहर में निर्माणाधीन ग्रेड सेपरेटर में उपयोग हो रहे लोहे की चोरी में भी आरोपी की संलिप्तता पाई गई है.

आरपीएफ एनकेजे निरीक्षक महेशचंद्र मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है और गोदाम से कई टन रेलवे का चोरी का लोहा बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ रेल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. जांच में अन्य संलिप्त लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-