DRM आफिस से सेवानिवृत्त चीफ ओएस का रीयूनियन, भूली बिसरी यादें की ताजा, फिर मिलने का किया वादा

DRM आफिस से सेवानिवृत्त चीफ ओएस का रीयूनियन, भूली बिसरी यादें की ताजा, फिर मिलने का किया वादा

प्रेषित समय :18:01:39 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर डीआरएम कार्यालय के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए चीफ ओएस का आज रविवार 14 दिसम्बर को रीयूनियन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी पूर्व चीफ ओएस कार्यकाल के दौरान की खट्टी-मीठी यादें आपस में साझा की.

डी आर एम जबलपुर कार्यालय के कार्मिक शाखा के रिटायर्ड चीफ ओएस का रीयूनियन कार्यक्रम नानी की रसोई में संपन्न हुआ, जिसमें लंबे समय के बाद सभी हर्षोल्लास से मिले और बीते हुए अपने स्वर्णिम यादें ताजा की. साथ ही अब नियमित रूप से मिलना भी तय किया गया. इसमें श्री गुप्ता, सतीश खरे, शैलेन्द्र राजपूत, सतीश दास, रवि, रजनीश एंथोनी, अनूप शुक्ला, अशोक पाठक के पी राय, कुलकर्णी आदि उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-