भारत की बड़ी सफलता, स्क्वॉश में पहली बार जीता वर्ल्ड कप; 17 साल की अनाहत सिंह ने दिलाया गोल्ड

भारत की बड़ी सफलता, स्क्वॉश में पहली बार जीता वर्ल्ड कप; 17 साल की अनाहत सिंह ने दिलाया गोल्ड

प्रेषित समय :11:05:27 AM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चेन्नई.  चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में रविवार का दिन भारतीय खेलों के सुनहरे इतिहास में दर्ज हो गया. भारतीय स्क्वॉश टीम ने अपने घर में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को धूल चटाकर पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. 

खिताबी मुकाबले में भारत का दबदबा इस कदर रहा कि विरोधी टीम वापसी का एक मौका भी नहीं तलाश सकी. इस जीत के साथ ही भारत ने स्क्वॉश की दुनिया में अपना लोहा मनवाते हुए उन चुनिंदा देशों की सूची में जगह बना ली है, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई है.

फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारत की अनुभवी स्टार जोशना चिनप्पा ने की. उन्होंने महिला सिंगल्स में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड नंबर 37 ली का यी को 3-1 से हराया और भारत को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी. जोशना की इस जीत ने टीम के हौसले बुलंद कर दिए. इसके तुरंत बाद पुरुष सिंगल्स में भारत के शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ी अभय सिंह कोर्ट पर उतरे. अभय ने आक्रामक खेल दिखाते हुए एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 से शिकस्त दी. अभय की इस जीत ने भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया, जिससे भारत ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंच गया.

भारत की ऐतिहासिक जीत पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया महज 17 साल की युवा सनसनी अनाहत सिंह ने. निर्णायक मुकाबले में जब सभी की निगाहें उन पर थीं, अनाहत ने गजब का संयम और कौशल दिखाया. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 31 टोमाटो हो को 3-0 से हराकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया. अनाहत की जीत के साथ ही भारत ने निर्णायक बढ़त बना ली और चौथे मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी. यह जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि इससे पहले 2023 में भारत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

पूरे टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया. ग्रुप चरण में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से रौंदने के बाद, भारत ने नॉकआउट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल में दो बार की चैंपियन मिस्र जैसी दिग्गज टीम को 3-0 से बाहर का रास्ता दिखाया था. इस जीत के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद वर्ल्ड कप जीतने वाला चौथा देश बन गया है. लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में स्क्वॉश के शामिल होने से ठीक पहले मिली यह वैश्विक जीत भारतीय खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-