जबलपुर : जिला अस्पताल विक्टोरिया में चूहों का आतंक, मरीजों को संक्रमण का खतरा बढ़ा

जबलपुर : जिला अस्पताल विक्टोरिया में चूहों का आतंक, मरीजों को संक्रमण का खतरा बढ़ा

प्रेषित समय :16:35:44 PM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया) के आईसीसीयू में भर्ती मरीजों का इलाज चूहे कर रहे हैं! यह इसलिए कहना पड़ रहा है कि आईसीसीयू के भीतर चूहे मरीज के बिस्तर से लेकर उसकी दवाओं, सामान तक पहुंच रहे हैं. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चूहे बिस्तर के नीचे से लेकर दवाओं तक पहुंच रहे हैं. 

इन चूहों को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. चिकित्सा जानकार कहते हैं कि इनकी मौजूदगी से गंभीर मरीजों को संक्रमण का खतरा हो सकता है. इन चूहों को हटाने के लिए पेस्ट कंर्टेल का सहारा लिया जाता है, जो यहां दिखाई नहीं दे रहा है.

आइसीसीयू में मरीज के अटैंडेन्ट का कहना है कि यहां तो सभी बेड की हालत यह हैकि मरीज के इलाज की मजबूरी की वजह से वे कुछ कह नहीं पाते हैं, जबकि डॉक्टरों के आने-जाने के समय भी ये दिखाई देते हैं और वे कुछ भी नहीं कहते हैं. नर्सिंग स्टाफ भी दबी आवाज में कह रहा है कि इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन वे खुद परेशान हैं, जहां वे खाने-पीने के चीजें तक नहीं रख सकती हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-