जबलपुर. घने कोहरे का असर दिखना शुरू कर दिया है. जिसका सीधा असर रेल संचालन पर नजर आने आ रहा है। यूपी, बिहार व दिल्ली की ओर से जबलपुर आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही थीं.
बीती रात कोहरा का ज्यादा असर रहा, रेल सिग्नल नजर नहीं आ रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों को सतर्कता पूर्वक चलाया जा रहा था. इसका प्रभाव यह हुआ कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशनों के बीच लगने वाला समय अधिक लग रहा था.
जबलपुर आने वाली ये गाडिय़ां लेट पहुंची
दिल्ली, यूपी बिहार से जबलपुर आने वाली गाडिय़ां आज 15 दिसम्बर को घंटों लेट चलती रही, जिसमें गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल 4 घंटा 40 मिनट, 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 45 मिनट, 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 2 घंटा 10 मिनट, 22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी 1 घंटा 40 मिनट, 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 1 घंटा 20 मिनट, 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 45 मिनट, 11062 पवन एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट लेट पहुंची. वहीं लंबी दूरी की अन्य गाडिय़ां भी लेट से चलती रहीं.


