यूपी : बेटा ने पैसों के विवाद में बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट, बोरे में भर शव नदी में फेंके

यूपी : बेटा ने पैसों के विवाद में बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट, बोरे में भर शव नदी में फेंके

प्रेषित समय :11:17:45 AM / Tue, Dec 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रिश्तों को कलंकित करने वाले कलयुगी पुत्र ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है. इकलौते बेटे ने पैसे के विवाद में बुजुर्ग माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया.

जानकारी के मुताबिक, पुत्र ने प्रेम विवाह किया था, जिससे घर में पैसों को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था. घटना बीते आठ दिसंबर की है. घटना के पांच दिन बाद वाराणसी में रहने वाली बेटी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में शक होने पर पुलिस ने सोमवार की रात आरोपी कलयुगी पुत्र अम्बेश कुमार को पकड़ा तो उसने हत्या का खुलासा किया.

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि वंदना देवी ने 13 दिसंबर को अपनी माता बबिता देवी और पिता श्याम बहादुर की गुमशुदगी की सूचना जफराबाद थाने में दर्ज कराई थी. वंदना ने पुलिस को बताया था कि 8 दिसंबर से उनके माता-पिता लापता हैं. उनका भाई अम्बेश भी लापता है, जो माता-पिता को ढूंढने निकला है. तीनों की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं. सोमवार की शाम अम्बेश कुमार को घर के पास से पकड़कर गहनता से पूछताछ शुरू की तो उसने माता-पिता की हत्या की हैरान कर देने वाली घटना बताई.

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि आठ दिसंबर की रात आठ बजे पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर माता-पिता से उसकी लड़ाई हो गई थी. उस दौरान उसने अपने माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए उसने बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया. एसपी सिटी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद तत्काल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी पुत्र अम्बेश कुमार से गहनता से पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-