एआईआरपीडबल्यूएफ का वार्षिक अधिवेशन 17 को, पेंशनर्स के लिए होंगे विविध आयोजन

एआईआरपीडबल्यूएफ का वार्षिक अधिवेशन 17 को, पेंशनर्स के लिए होंगे विविध आयोजन

प्रेषित समय :17:39:47 PM / Tue, Dec 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फोडेशन (एआईआरपीडबल्यूएफ) का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन 17 दिसंबर 2025 बुधवार को प्रात: 11.00 बजे उमरावमल पुरोहित समागार मे आयोजित किया जायेगा.

फेडरेशन के अध्यक्ष जी पी सिंह ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश गालव सहायक महामंत्री एआईआरएफ होंगे तथा संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे.

फेडरेशन के सचिव डी के आरोड़ा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक द्वारा संस्था वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का  सम्मान किया जायेगा. संस्था के वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर व डायरी के विमोचन भी होगा. डायरी व कैलेंडर सदस्यों को वितरित किये जायेंगे.

पेंशनर्स के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट टिप्स का सत्र आयोजित किया जायेगा. जिसमें इस विषय के जानकार विशेषज्ञों द्वारा पेंशनर्स को सचेत करते हुए इन्वेस्टमेंट करने के बारे मे समझाया जायेगा.

इस समारोह में संस्था के सदस्यों को जोड़े सहित (पति-पत्नी) आमंत्रित किया गया है जिनके लिये स्नेह भोज भी रखा गया है. मनोरंजन हेतु खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये है. प्रतिभागियों, विनर, रनर आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-