अनिता ने कहा.... 60+ कामिनी खन्ना की एनर्जी आज भी वैसी ही है!

अनिता ने कहा.... 60+ कामिनी खन्ना की एनर्जी आज भी वैसी ही है!

प्रेषित समय :22:18:40 PM / Wed, Dec 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)

बॉलीवुड में प्रसिद्ध गायिका रही निर्मला देवी और फेमस एक्टर रहे अरुण कुमार की बेटी कामिनी खन्ना के लिए हनीमनी फेम अनिता सनाढ्य का कहना है कि 60+ कामिनी खन्ना की एनर्जी आज भी वैसी ही है, जैसी बचपन में थी.  
60+ के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा कि कामिनी खन्ना की म्यूजिक और एस्ट्रोलॉजी में तो अलग पहचान है ही, उनके डांस के मामले में भी अभी उम्र कोई मायने नहीं रखती है.
उल्लेखनीय है कि कामिनी खन्ना, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक कीर्ति कुमार और सुपर स्टार गोविंदा की बहन, कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक, आमदानी अठन्नी फेम विनय आनंद और बिग बॉस फेम आरती सिंह की मौसी एवं फेमस एक्ट्रेस रागिनी खन्ना और एक्टर अमित खन्ना की मां हैं.
देवीभक्त चंचल के गाए प्रसिद्ध गीत- भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी-सी कन्या जैसे गीत लिखनेवाली ब्यूटी विद् एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर कामिनी खन्ना को ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. लक्ष्मीनारायण वासुदेव द्विवेदी के सम्मान में दिया जानेवाला- ज्योतिर्विद पुरस्कार (2015) भी प्रदान किया गया था.
कामिनी खन्ना गीत-संगीत के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं और आजकल कामिनी खन्ना डांस और म्यूजिक पर फोकस हैं, उनके वायरल हो रहे कई वीडियों 60+ लोगों का उत्साह बढ़ानेवाले हैं, जिसमें वे ऐसा डांस कर रही हैं, जिसमें उम्र का कोई असर नजर नहीं आ रहा है!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-