अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा क्षेत्र में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के नबीनगर पावर प्लांट के सीटी-1बी कूलिंग टावर में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके कारण इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में टावर का बड़ा हिस्सा इनकी चपेट में आ गया. वहीं दूर -दूर तक इस इलाकों से भी धुएं का गुबार आसमान में उठता हुआ देखा गया. जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
वहीं इस भीषण आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आगू पर काबू पाया.इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की शुरुआत टावर के ऊपरी हिस्से से हुई. इसके बाद आग तेजी से नीचे की ओर फैलती चली गई. टावर में मौजूद प्लास्टिक और फाइबर सामग्री ने आग को और विकराल बना दिया. टावर में तेल, केबल और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी पास रखी केबल पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.इस भीषण आग लगने के कारण एनटीपीसी को बहुत बड़ी रकम के जलकर राख होने की सूचना प्राप्त हुई है.इस बीच फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

