बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी बने, सौंपी गई संगठन की कमान

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी बने, सौंपी गई संगठन की कमान

प्रेषित समय :17:14:57 PM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार इकाई के लिए एक अहम संगठनात्मक फैसला लेते हुए विधायक संजय सरावगी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले दिलीप कुमार जायसवाल बिहार के भाजपा अध्यक्ष थे. संजय सरावगी दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 6 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. वे पिछले साल नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री भी बनाए गए थे.

केंद्रीय नेतृत्व का आधिकारिक ऐलान

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी, बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि इस नियुक्ति को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की स्वीकृति प्राप्त है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-