गयाजी की पावन धरा पर सजेगा छात्र शक्ति का महाकुंभ, अभाविप के 67वें प्रांतीय अधिवेशन का भूमि पूजन संपन्न

गयाजी की पावन धरा पर सजेगा छात्र शक्ति का महाकुंभ, अभाविप के 67वें प्रांतीय अधिवेशन का भूमि पूजन संपन्न

प्रेषित समय :20:17:40 PM / Fri, Dec 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र, पटना. मोक्ष की धरती गयाजी आगामी 28 से 31 दिसंबर तक छात्र राजनीति और राष्ट्रवाद के वैचारिक संगम की साक्षी बनने जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दक्षिण बिहार के 67वें प्रांतीय अधिवेशन के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को अधिवेशन स्थल पर आयोजित पवित्र भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही इस चार दिवसीय आयोजन का औपचारिक शंखनाद हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष और अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता डॉ. प्रेम कुमार तथा संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ. भूमि पूजन के पश्चात कार्यक्रम स्थल का वातावरण उत्साह और संकल्प की ऊर्जा से भर उठा, जहां संगठन के पुराने और नए कार्यकर्ताओं का अद्भुत मेल देखने को मिला.

भूमि पूजन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने भावुक स्वर में कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सेवा और मानवीय संवेदनाओं को गढ़ने वाली पाठशाला है. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संगठन से मिले संस्कार आजीवन व्यक्ति के साथ रहते हैं. डॉ. कुमार ने जोर देकर कहा कि गयाजी में होने वाला यह अधिवेशन बिहार के विद्यार्थियों और समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा. उन्होंने आह्वान किया कि राज्य के विभिन्न कोनों से आने वाले छात्र प्रतिनिधियों के स्वागत और सत्कार में कोई कमी न रहे, इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी शक्ति झोंक देनी चाहिए. यह आयोजन न केवल वैचारिक मंथन का केंद्र बनेगा, बल्कि गया की आतिथ्य परंपरा की मिसाल भी पेश करेगा.

अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल ने अधिवेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे भविष्य के भारत का रोडमैप तैयार करने वाला मंच बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब भारत वैश्विक पटल पर अपनी पहचान सशक्त कर रहा है, तब बिहार के युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है. इस अधिवेशन में विकसित बिहार से विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराया जाएगा. राज्य को शक्तिशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगामी दिनों में क्या कार्ययोजना होनी चाहिए, इस पर गहन चिंतन-मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका तिवारी ने बताया कि अधिवेशन परिसर में एक विशेष प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र होगी, जिसमें अभाविप द्वारा देशहित और छात्रहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.

इस महत्वपूर्ण अवसर पर शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्र की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों और अभाविप के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नंद कुमार त्रियार, क्षेत्रीय सदस्य प्रतिभा मिश्रा और प्रांत संगठन मंत्री दिनेश जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस संकल्प यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. भूमि पूजन के साथ ही अब गयाजी में 'मिनी बिहार' की झलक देखने को मिलेगी, जहां छात्र शक्ति के इस महासंगम के माध्यम से समाज और राष्ट्र के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर न केवल चर्चा होगी, बल्कि उनके समाधान का मार्ग भी प्रशस्त किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-